स्वास्थ्य एक राजनीतिक विकल्प है।
हमारे डोज़ियर संख्या 29 में, हम सामान्य स्थिति -ख़ासतौर पर बुर्जुआ व्यवस्था की स्वास्थ्य प्रणालियों के संदर्भ में- में वापसी के ख़िलाफ़ तर्क दे रहे हैं। डोज़ियर के भाग 1 में हम बात करेंगे कि महामारी ने हमें मौजूदा स्वास्थ्य प्रणाली के बारे में क्या सिखाया है; फिर, भाग 2 में, हम स्वास्थ्य-कर्मचारियों के नेताओं की बात सुनेंगे; और इसके अंतिम भाग में, हमने स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों के आधार पर एक नयी स्वास्थ्य-संविदा का एजेंडा प्रस्तुत किया है।
इस विषय पर अधिक
Sign up for our weekly newsletter, a curated note that offers a window into some of the struggles and conflicts of our time.