डोजियर 32 भारत के कम्युनिस्ट आंदोलन के इतिहास का एक संक्षिप्त परिचय देता है। 17 अक्टूबर 2020 को इस आंदोलन के एक सौ साल पूरे होने जा रहे हैं। अक्टूबर क्रांति से प्रेरित मुट्ठी-भर भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा स्थापित किए गए इस आंदोलन का इतिहास शानदार संघर्ष और महत्वपूर्ण उपलब्धियों का इतिहास है। भारत के कम्युनिस्टों ने मेहनतकश जनता के अधिकारों को आगे बढ़ाने के और ऐसा भविष्य बनाने के अथक प्रयास किए हैं, जहां मानव द्वारा मानव का शोषण न हो।
इस विषय पर अधिक
Sign up for our weekly newsletter, a curated note that offers a window into some of the struggles and conflicts of our time.