यूनिसेफ की रिपोर्ट है कि वैश्विक खाद्य संकट से सबसे अधिक प्रभावित पंद्रह देशों में हर मिनट एक बच्चा भुखमरी का शिकार हो रहा है। बढ़ती भुखमरी खाद्य मूल्य मुद्रास्फीति से संबंधित है, जो कि यूक्रेन युद्ध में तेज हुई है। यह युद्ध विश्व खाद्य कीमतों के लिए विनाशकारी रहा है, लेकिन केवल इस युद्ध को बढ़ती कीमतों के कारण के रूप में देखना एक गलती है। विश्व खाद्य कीमतों में लगभग बीस साल पहले वृद्धि शुरू हो गई थी।