2 फरवरी 2023 को फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने मनीला के मलाकानांग पैलेस में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की। उन्होंने अपने देश में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति का विस्तार करने पर सहमती जताई।यह नया कदम उन देशों के खिलाफ उत्तेजक कार्रवाइयों की श्रृंखला का हिस्सा है जिन्हें अमेरिका अपने आधिपत्य के लिए खतरा मानता है; जैसे रूस और चीन।पूर्वी एशिया की स्थिति को विस्तार से समझने के लिए, इस न्यूजलेटर में हमने नो कोल्ड वॉर द्वारा जारी की गई ब्रीफिंग नं. 6, ताइवान एक रेड लाइन मामला है, शामिल की है।